दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से 6 हजार लोग पीड़ित, इटली में स्कूल-कॉलेज बंद

घातक वायरस कोरोना ने दुनिया में अब तक 3,123 लोगों को अपना शिकार बना चुका है, जबकि 91,783 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित है। दक्षिण कोरिया और संक्रमित लोगों की संख्या 6 हजार के करीब पहुंच गई है तो इटली में मृतकों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। अमेरिका में भी अब तक 11 लोग कोरोना वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 145 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामलों की संख्या गुरुवार को 5,766 हो गई। सियोल में विदेश मंत्रालय के अनुसार अब तक 36 देशों और क्षेत्रों ने उन लोगों पर प्रतिबंध लगाए है जो हाल ही में दक्षिण कोरिया में आए। कोरोना वायरस से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया में कई कदम उठाए जा रहे हैं। देश में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों को रद्द या स्थगित कर दिया गया है।


इटली में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 107 तक पहुंचने के साथ ही इस संक्रमण को फैलने के रोकने के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को 15 मार्च तक बंद कर दिया गया। सरकार ने इस आदेश की बुधवार को घोषणा की। यहां कोरोना वायरस के मामले 3,000 के पार पहुंच चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, अब तक  भारत में इस वायरस से अब तक कुल 28 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें केरल के 3 मरीज थे, जो ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी 25 संक्रमित लोगों में इटली के 16 पर्यटक भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित पाए गए शख्स के कारण उसके परिवार के आगरा में रहने वाले 6 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।


अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। कांग्रेस में सांसद तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग से लड़ने के लिए 8 अरब डॉलर से अधिक की निधि देने पर राजी हो गए हैं। कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने आपात स्थिति की घोषणा की है। राज्य में कोविड-19 बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि नजदीक के वॉशिंगटन राज्य में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वहां 10वें व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे पहले लॉस एंजिलिस काउंटी के अधिकारियों ने वेस्ट कोस्ट शहर में छह नए मामले सामने आने की बात बताई जबकि न्यूयॉर्क राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। सिंगापुर में तुर्की के एक यात्री के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद इसे फैलने से रोकने के लिए चांगी हवाई अड्डे पर बुधवार को एहतियाती उपायों को तेज कर दिया गया। सिंगापुर में कोरोना वायरस के 112 मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तुर्किश एयरलाइन की उड़ान टीके 54 के यात्रियों में से एक यात्री तीन मार्च को तुर्की से यहां पहुंचा था जो इस वायरस से संक्रमित पाया गया। 


" alt="" aria-hidden="true" />