कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो सकते हैं ओलिंपिक खेल : जापान
कोरोना वायरस के कारण 24 जुलाई से शुरु हो रहे ओलंपिक खेलों को स्थगित किया जा सकता है। कोरोना का संक्रमण दुनिया भर में जिस तेजी से फैल रहा है उससे जापान भी बचा नहीं है। ऐसे में कई दिनों से यह अटकलें लगायी जा रहीं थीं की कोरोना से ओलंपिक पर भी प्रभाव पड़ सकता है जो सच होता लग रहा है। अब स्वयं जापान सर…
• RAJIV KUMAR